किशनगंज :डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने की समीक्षा बैठक ,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा लाकडाऊन इन्फोर्समेंट, कोविड 19 वैक्सीनेशन,कोरोना सैम्पलिंग, कंटेनमेंट जोन निर्माण, पंचायत में मास्क वितरण,बाढ़/सुखाड़ पूर्व की तैयारियो,खाद्यान्न उपलब्धता, सामुदायिक रसोई संचालन की अद्यतन स्थिति को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ कार्यालय प्रकोष्ठ में व बीडीओ, सीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक ,थानाध्यक्ष के साथ वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई

आज जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश ने वर्चुअल बैठक कर लाकडाऊन इन्फोर्समेंट,कोरोना वैक्सीनेशन,कोरोना टेस्टिंग/ सैम्पलिंग, कंटेनमेंट जोन निर्माण,कम्युनिटी किचेन संचालन, बाढ़/सुखाड़ पूर्व तैयारियो का जायजा लिया।इसके अतिरिक्त,स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के होम आइसोलेशन में टेलीमेडिसिन समेत चिकित्सकीय सुविधा,मेडिकल किट व जांच,अवेयरनेस,मास्क वितरण आदि बिन्दुओं पर भी विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में सभी प्रखण्ड में सख्ती से लॉकडाउन का अनुपालन हेतु सभी सीओ, एसएचओ ,बीडीओ को निर्देशित किया गया कि समन्वय के साथ लगातार गस्ती कर अनुपालन सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया है । वहीं निर्धारित समयानुसार दुकानों को बंद कराए ,प्रतिकूल व्यवहार करने वालो के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात डीएम के द्वारा कही गई।



जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि
कोरोना वायरस संक्रमण के दूसरी लहर के फैलाव को रोकने हेतु वैक्सीनेशन का कार्य जिला के सभी सीएचसी,पीएचसी व विशेष सत्र स्थल पर कोविड 19 वैक्सीनेशन का प्रथम डोज के साथ दूसरा डोज भी दिया जा रहा है।समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि लोगो को जागरूक कर लक्ष्य अनुरूप शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराएं।प्रत्येक पीएचसी ,सीएचसी को प्रत्येक दिन 100 वैक्सीनेशन निश्चित रूप से कराने होंगे तथा प्रखण्ड में विद्यालय को चिन्हित कर टीकाकरण स्थल बनाए ताकि कोविड प्रोटोकॉल के तहत अधिकतम संख्या में टीकाकरण कराया जा सके। यह ध्यान रखें कि बिहार के लोगो का ही वैक्सीनेशन हो।

वहीं कोविड सैंपलिंग/ टेस्टिंग कार्य की समीक्षा के क्रम में डीएम के द्वारा सभी एमओआईसी,बीएचएम को सख्त निर्देश दिया कि कोविड जांच आधिकाधिक कराएं।टेस्टिंग में शिथिलता बरतने वाले अस्पताल प्रबंधक को सख़्त निर्देश दिया गया कि लक्ष्य अनुरूप प्रत्येक दिन 100 रेपिड एंटीजन टेस्ट अवश्य करवाना सुनिश्चित करने की बात कही गई ।


कोरोना संक्रमित मरीजों के ट्रीटमेंट के संबंध में डीएम ने कहा कि माइल्ड,मॉडरेट मरीज का इलाज स्थानीय स्तर पर आवश्यकतानुसार पीएचसी,सीएचसी में ही बनाए गए आइसोलेशन सेंटर(कोविड केयर सेंटर)में ही कराएं,अति आवश्यक होने पर ही जिला मुख्यालय भेजें।सभी पीएचसी,सीएचसी में सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध है।प्रत्येक पीएचसी के द्वारा भी कोविड पॉजिटिव मरीजों का नियमित फॉलोअप करना सुनिश्चित करें। पॉजिटिव पाए गए मरीजों को मेडिसिन कीट की उपलब्धता में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए।


समीक्षा के क्रम में डीएम ने स्वास्थ्य
सुविधाओं,टेस्टिंग,ट्रेकिंग ,ट्रीटमेंट, लॉकडाउन अनुपालन ,खाद्यान्न उपलब्धता, आवश्यक वस्तुओं व दवा,उपकरण के मूल्य नियंत्रण व कालाबाजारी रोकने आदि पर आवश्यक निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निदेशानुसार लाभुकों को ससमय खाद्यान्न निशुल्क उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक परिवार 6-6 मास्क वितरण शीघ्र पूर्ण कराएं।
बैठक में बाढ़ से निपटने हेतु देशी सरकारी नावों की उपलब्धता,मरम्मती एवम उनका निबंधन,निजी नाव की उपलब्धता व कराए गए एकरारनामा की स्थिति,लाइफ जैकेट,मोटर बोट की स्थिति व मोटर बोट ड्राइवर की संख्या ,प्रशिक्षित गोताखोर की संख्या,मानव एवम पशुओं के लिए चिन्हित शरण स्थली की वर्तमान स्थिति,पॉलिथीन सीट की उपलब्धता ,पशु चारे की उपलब्धता, संभावित बाढ़ के दौरान खोज,बचाव व राहत दल की संख्या,टेंट,लाइटिंग सिस्टम, जीपीएस सेट की उपलब्धता,महाजाल की व्यवस्था आदि समेत अन्य कई बिंदुओं पर समीक्षा उपरांत इस सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

डीएम ने निर्धन व पात्र लाभुकों को खाद्यान्न की निशुल्क उपलब्धता हेतु एसडीएम को स्वयं अनुश्रवण करने की बात कही तथा सभी मार्केटिंग आफिसर को निर्देश देने की बात डीएम के द्वारा कही गई।
उक्त बैठक मे अपर समाहर्ता, ब्रजेश कुमार, उप विकास आयुक्त,मनन राम, डीटीओ रवींद्र नाथ गुप्ता,आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ,राहुल बर्मन,सिविल सर्जन, डॉ श्रीनंदन,एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।




सबसे ज्यादा पड़ गई