किशनगंज : दवा की कीमत अधिक वसूलने पर हुई मारपीट, दवा दुकानदार के दो कर्मियो को पुलिस ने लिया हिरासत में

SHARE:

किशनगंज /अनिर्बान दास

शहर के कसेरा पट्टी में एक आयुर्वेदिक दवा दुकान में निर्धारित मूल्य से ज्यादा मूल्य में दवा बेचने के आरोप में पीड़ित की शिकायत पर दुकान के दो कर्मी को पुलिस ने हिरासत में लिया है शहर के कसेरा पट्टी में संजीवनी स्वदेशी केंद्र के कर्मी को पकड़ा गया है। जहां दुकानदार के द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दाम में सामान बेचने के बाद विवाद उत्पन्न हो गया।

विवाद इतना बढ़ गया की ग्राहक व दुकानदार के बीच नोकझोंक के साथ भिड़ंत हो गई। दवा खरीदने आये ग्राहक ने दुकानदार परब पिटाई का आरोप लगाया जिसके बाद स्थानीय लोग वहां जमा हो गयें।घटना की सूचना एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी को मिली। जिसके बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।



दुकान को बंद कराकर दोनो दुकानदार भाई धरमगंज निवासी संजीव चौधरी व तरणजीत को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । मामले में दोनों युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किए जाने की प्रक्रिया जारी थी।जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम तेघरिया निवासी हरेंद्र झा कोरोनल दवाई लेने संजीवनी स्वदेशी केंद्र पहुंचे थे। जहां दवा की मांग की। दवा देने के बाद दुकानदार के द्वारा 545 रुपये की जगह सात सौ रुपए की मांग किया और विवाद उत्पन्न हो गया। इसके बाद घटना की सूचना एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी को दी गई।




सबसे ज्यादा पड़ गई