बिहार :प्रतिबंधित दवा की बिक्री के आरोप में दवा व्यवसाई के ठिकाने पर पुलिस ने की छापेमारी

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

चाकुलिया पुलिस ने एक दवा व्यवसाई को किया है गिरफ्तार

बंगाल में प्रतिबंधित दवा अवैध कफ सिरफ के कारोबार की सूचना पर नारकोटिक्स से जुड़े एक मामले को लेकर सूचना पर शनिवार की शाम बंगाल पुलिस की टीम किशनगंज पुलिस के सहयोग से किशनगंज में एक दवा व्यवसायी अजय कुमार साह के घर जांच के लिए पहुंची। टीम शहर के चूड़ी पट्टी स्थित सोनी ड्रग हाउस दवा व्यवसायी के घर मे पहुंची थी। मामले में बंगाल के चाकुलिया थाने की पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची थी।



मामले की पुष्टि एसडीपीओ अनवर जावेद ने भी की है।आरोपी का शहर में सोनी ड्रग्स हाउस नामक दवा का डिस्टिब्यूटर है। जानकारी के अनुसार किशनगंज औषधि विभाग भी पूर्व से प्रतिबंधित दवा के मामले में दवा व्यवसायी पर नजर रख रही थी। हालांकि विभाग को अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा था। इस संबंध में ड्रग्स इंस्पेक्टर जमिलूर रहमान ने बताया कि इस प्रकार के छापेमारी की सूचना उन्हें नहीं है।अभी आपके माध्यम से सूचना मिल रही है। इस मामले में विभाग अपने स्तर से भी पड़ताल करेगी और इस प्रकार का मामला प्रकाश में आने पर कार्रवाई की जाएगी।एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि तीन दिन पूर्व चाकुलिया थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित दवा के मामले में किशनगंज के एक दवा व्यवसायी को वाहन के साथ पकड़ा गया था।

उसी मामले को लेकर बंगाल पुलिस जांच के लिए किशनगंज पहुंची थी। जिसके बाद एक टीम का गठन कर पुलिस टीम जांच के लिये दवा व्यवसायी के आवास पहुंची थी।इधर मामले को लेकर शहर में कई तरह की चर्चाएं होती रही। इस कार्रवाई से अन्य दवा व्यवसायी भी आश्चर्यचकित थे।




सबसे ज्यादा पड़ गई