नक्सलबाड़ी : नशे के इंजेक्शन के साथ 2 गिरफ्तार,भेजे गए जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत- नेपाल व नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के एशियन हाइवे स्थित रथखोला के पास नक्सलबाड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नशीले इंजेक्शन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के नाम प्रदीप तामांग ( 22 ) तथा सुनील विश्वकर्मा (22) बताये गये .नक्सलबाड़ी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर रथखोला में दो युवकों को नक्सलबाड़ी पुलिस ने तलाशी लिया.






तलाशी के क्रम में दोनों युवक के पास से 93 पीस नशीले इंजेक्शन बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने तुरंत नशीले इंजेक्शन को जब्त किया और दोनों युवकों को अपने हिरासत में ले लिया .बरामद किये गये इंजेक्शन में 31 पीस डायजेपम, 31पीस फेनागर्न तथा 31 पीस लुपिजेसिक इंजेक्शन शामिल है. नक्सलबाड़ी पुलिस द्वारा अपनी सारी कार्यवाही करने के बाद दोनों युवकों को सिलीगुड़ी न्यायालय पेश कर दिया गया है.






नक्सलबाड़ी : नशे के इंजेक्शन के साथ 2 गिरफ्तार,भेजे गए जेल

error: Content is protected !!