नक्सलबाड़ी :मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मां-माटी-मानुष की सेवा करती रही है और हमेशा सेवा करती रहेगी : किशोरी मोहन सिंह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

रविवार को तृणमूल कांग्रेस के द्वारा ‘लोगों के पास चलो ‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने खोरीबाड़ी प्रखंड अन्तर्गत मालीबस्ती समेत विभिन्न जगहों पर लोगों को हो रही समस्याएं सुनी .साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के तरीके से संबंधित पर्चें भी बांटे और लोगों को हो रहे अपने समस्याओं से निपटने के लिए इसकी पूरी जानकारी दी इस दौरान खोरीबाड़ी तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने कहा कि यह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मां-माटी-मानुष के आदर्शो वाली सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान है.






हर व्यक्ति को किसी योजना का लाभ मिल पाने में हो रही दिक्कतों, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण व राशन कार्ड जैसे योजना कार्यो में हो रही लोगों की परेशानी को तीव्र गति से दूर किया जाएगा. उन्होंने सभी से इसका पूरा- पूरा लाभ उठाने की अपील की है.साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आदर्श व सिद्धांत शुरु से ही मां-माटी-मानुष की सेवा करना रहा है. और सेवा कर रही है तथा हमेशा सेवा करती रहेंगी. इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, प्रदीप मंडल, विक्की जायसवाल, दीपांकर चटर्जी, रवींद्र सिंह, कनक बर्मन, समेत अन्य तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे.






नक्सलबाड़ी :मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मां-माटी-मानुष की सेवा करती रही है और हमेशा सेवा करती रहेगी : किशोरी मोहन सिंह

error: Content is protected !!