देश :राजद नेता तेज प्रताप यादव का दिखा निराला अंदाज ,वृंदावन की सड़कों पर ई साइकिल चलाते दिखे …देखे वीडियो

SHARE:

देश/डेस्क

राजद नेता सह बिहार के पूर्व स्वास्थ मंत्री एक बार फिर अपने निराले अंदाज की वजह से चर्चा में है।

मालूम हो कि इस बार तेज प्रताप यादव वृंदावन की सड़कों पर ई साइकिल चलाते देखे गए है। बता दे की तेज प्रताप यादव राजनीति से अलग अपने निराले अंदाज के लिए जाने जाते है ।






कभी गौशाला में गौ माता के सामने बांसुरी बजाते हुए तो कभी शंख की ध्वनि फूंक कर विरोधियों को चुनौती देते हुए ।लेकिन इस बार जब वो साइकिल चलाते हुए दिखे तो किसी ने उनका वीडियो बना लिया ।तेज प्रताप ने वीडियो बनाने वालो को हंसते हंसते मुकदमा करने की धमकी भी दे दी ।अब तेजी से उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

आप भी देखें वीडियो






सबसे ज्यादा पड़ गई