नक्सलबाड़ी: जरूरतमंदो के बीच चादर समेत अन्य कपड़ो का किया गया वितरण

SHARE:

नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम की ओर से बुधवार को नक्सलबाड़ी प्रखंड अंतगर्त फकनाजोत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित इस कार्यक्रम में जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़े के तहत चादर व अन्य कपड़ों का वितरण किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम के सदस्य वीरेन कर्मकार ने बताया कि नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम की ओर से फकनाजोत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया .






आयोजित इस कार्यक्रम में फकनाजोत समेत वीरसिंहजोत, गांजोईमुली जोत और हुचाईमूली जोत के आदिवासी समुदाय के लोगो के बीच गर्म कपड़े के तहत 175 पीस चादर , ओढ़ना 50 पीस तथा धोती 25 पीस प्रदान किया गया. इस दिन नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम के कोषाध्यक्ष परितोष वर्धन , सहायक सचिव भास्कर राय , वीरेन कर्मकार समेत अन्य उपस्थित थे.






सबसे ज्यादा पड़ गई