Search
Close this search box.

बिहार : राजद के मानव श्रृंखला को सत्ता पक्ष ने बताया सुपर फ्लॉप , पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का तेजस्वी पर जोरदार हमला, कहा कार्यकर्ता नहीं थे तो हम से मांग लेते..

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /संजीव तिवारी

किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाया. मानव श्रृंखला में महागठबंधन केवी नेता शामिल हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । हालांकि राजद के मानव श्रृंखला को सत्ता पक्ष के नेता फ्लॉप करार दे रहे ।






 बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आरजेडी के मानव श्रृंखला को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. मांझी ने अपने एक आधिकारिक ट्वीट में कहा कि तेजस्वी यादव जी अगर आपके पास कार्यकर्ता नहीं हैं, तो हमलोगों से ही ले लेते पर मानव श्रृंखला के मामले में बिहार की फजीहत तो नहीं कराते।

एक तरफ कहां नीतीश कुमार जी के आह्वान पर बनी रिकार्ड मानव श्रृंखला, दूसरी तरह कहां आपकी चंद लोगों की फ्लॉप मानव श्रृंखला.पूर्व सीएम मांझी अलावा जेडीयू नेता नीरज कुमार ने भी मानव श्रृंखला पर निशाना साधा है. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि संपत्ति सृजन, भ्रष्टाचार, नरसंहार और अपराध के नाम पर लालू प्रसाद यादव ने राजनीति को शर्मसार किया था।






लेकिन बदलते दौर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने सामाजिक सरोकार के विषयों पर मानव श्रृंखला का विश्व रिकॉर्ड बनाया. लेकिन पॉलिटिकल टूरिस्ट तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की अति लघुतम मानव श्रृंखला ने बिहार की राजनीति को शर्मसार करने का काम किया, यह पूरी तरह फ्लॉप रहा.


उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल टूरिस्ट तेजस्वी यादव लंबी तैयारी करके मानव श्रृंखला बनाने का दावा कर रहे थे. लेकिन हालात यह रही कि इनके कुल पारिवारिक संपत्ति जो कि 66 बिघा से अधिक है, उसके क्षेत्रफल के बराबर भी लोगों को भी वो मानव श्रृंखला में शामिल नहीं कर पाए.






बिहार : राजद के मानव श्रृंखला को सत्ता पक्ष ने बताया सुपर फ्लॉप , पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का तेजस्वी पर जोरदार हमला, कहा कार्यकर्ता नहीं थे तो हम से मांग लेते..

× How can I help you?