Search
Close this search box.

देश :मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जोरदार झटका ,5 बड़े नेता हुए बीजेपी में शामिल ,अमित शाह के समक्ष बीजेपी में हुए शामिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक बार फिर जोरदार झटका लगा है ।मालूम हो कि टीएमसी के पांच कद्दावर नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है ।






बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी वैशाली डालमिया, प्रवीर घोषाल, रथिन चक्रवर्ती ,रुद्रनिल घोष जैसे बड़े नेताओं ने आज टीएमसी छोड़ कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी और कहा कि दिल्ली में इन पांच नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है ।श्री शाह ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि नेताओं के पार्टी में शामिल होने से बीजेपी की ताकत बढ़ेगी और बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने का सपना साकार होगा।






जिस तरह से एक के बाद एक नेता ममता बनर्जी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं उसे यही प्रतीत होता है कि बीजेपी का वह दावा की चुनाव तक ममता बनर्जी अकेले रह जाएंगी को बीजेपी जमीन पर चरितार्थ करना चाहती है ।






देश :मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जोरदार झटका ,5 बड़े नेता हुए बीजेपी में शामिल ,अमित शाह के समक्ष बीजेपी में हुए शामिल

× How can I help you?