किशनगंज :साइकिल रैली निकाल कर मतदाताओं को मतदान हेतु किया गया जागरूक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

मंगलवार को स्काउट एवं गाइड, किशनगंज के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।मालूम हो कि समाहरणालय परिसर से स्काउट एवं गाइड, द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता रैली को अपर समाहर्ता ,लोक शिकायत निवारण,किशनगंज के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त रैली में भारत स्काउट और गाइड,किशनगंज जिले के स्काउट एवं गाइडों के द्वारा भागीदारी की गई। जागरूकता साइकिल रैली में स्काउट ने शहर भ्रमण पदयात्रा के द्वारा तथा गाइडों ने साइकिल रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया।

रैली के माध्यम से मतदाताओं को बताया गया कि आप किसी भी भय,लालच, दबाव, पक्षपात में ना आए और सभी 7 नवंबर 2020 को सारे काम छोड़ कर पहले अपना मतदान करें ।

रैली में मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा कि
कोविड-19 को देखते हुए घबराए नहीं ,वल्कि मास्क लगाकर ,सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मतदान केंद्र जाएं और अपने मत का सदुपयोग करें । मतदान हेतु जागरूकता सह साइकिल रैली को समाहरणालय परिसर से रवाना करने के समय अपर समाहर्ता के अतिरिक्त स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी, श्वेतांक लाल,डीपीआरओ, रंजीत कुमार,जिला शिक्षा अधिकारी,सुभाष गुप्ता,डीपीओ शिक्षा,भारत स्काउट एवं गाइड,किशन गंज के सचिव रेहान समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

किशनगंज :साइकिल रैली निकाल कर मतदाताओं को मतदान हेतु किया गया जागरूक