किशनगंज/राहुल कुमार
जिले में उत्पाद विभाग के द्वारा मद्यनिषेध अधिनियम के तहत लगातार शराब तस्करों और शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग के निरीक्षक मोहम्मद हैदर अली अपने टीम के साथ गुप्त सूचना के आधार पर जिले के सिंघिया चौक पर पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान एक टेम्पो को रोक कर तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान टेम्पो में लदे 74.28 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए एक तस्कर मोहम्मद अजीज अररिया जिला निवासी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपित को मद्यनिषेध अधिनियम के तहत सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उत्पाद निरीक्षक मोहम्मद हैदर अली ने बताया कि यह एक टेम्पो में बंगाल से शराब लोड कर अररिया जा रहा था।
शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई को लेकर हम लोगों के द्वारा शराब के मुख्य तस्कर की गिरफ्तारी के लिए प्रक्रिया जारी है। जल्द ही शराब के मुख्य तस्कर को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।



























