रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा टीबी मरीजों को कंबल किया गया प्रदान

SHARE:

संवाददाता/ किशनगंज

इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा आज जिला पदाधिकारी सह रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष विशाल राज के निर्देशानुसार गोद लिए गए टीबी मरीजों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ठंड के मौसम को देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा 100 टीबी मरीजों को कंबल प्रदान किया गया, जिससे उन्हें ठंड से राहत मिल सके।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि टीबी मरीजों की देखभाल केवल चिकित्सीय उपचार तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उन्हें सामाजिक एवं मानवीय सहयोग देना भी आवश्यक है।

वही सचिव मिक्की साहा ने बताया कि लगातार जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर ठंड के मौसम में कंबल वितरण एवं अन्य सेवा कार्य किए जा रहे हैं, जो आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।कंबल वितरण कार्यक्रम में सिविल सर्जन राज कुमार चौधरी जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. मंजर आलम,डॉ. अनवर हुसैन सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई