खेत में सिंचाई के दौरान सर्प दंश का शिकार हुआ युवक,किया गया रेफर

SHARE:

किशनगंज/राहुल कुमार

पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र ग्वालपोखर में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहा खेत में सिंचाई (पानी पटाने) के दौरान एक युवक सर्प दंश का शिकार हो गया. पीड़ित की पहचान ग्वालपोखर निवासी मोहम्मद शकील के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार, मोहम्मद शकील अपने खेतों में फसल की सिंचाई कर रहा था. इसी दौरान झाड़ियों में छिपे एक विषैले सांप ने उसे काट लिया. युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोग और परिजन तुरंत मौके पर पहुँचे.


परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने बिना समय गंवाए युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए किशनगंज सदर अस्पताल लाया. अस्पताल पहुँचते ही डॉक्टरों की टीम ने तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू किया. हालांकि, सांप का जहर शरीर में फैलने के कारण युवक की हालत लगातार बिगड़ती गई.


सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि युवक की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद, उसे बेहतर चिकित्सा सुविधा और एंटी-वेनम के विशेषज्ञ ऑब्जर्वेशन के लिए हायर सेंटर (बड़े अस्पताल) रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद से शकील के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और ग्रामीण उसके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं.

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई