किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ परिसर में मंगलवार को नशा मुक्ति अभियान की विधिवत शुरुआत की गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं, जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस प्रशासन की सक्रिय भागीदारी रही। अभियान का उद्देश्य युवाओं और समाज को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना तथा नशामुक्त समाज के निर्माण की दिशा में जागरूकता फैलाना रहा।
कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार, समाज और राष्ट्र के भविष्य को भी अंधकार की ओर ले जाता है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी इसके खिलाफ जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि आज के छात्र ही कल के समाज के निर्माता हैं, ऐसे में उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।थानाध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं से नशा करने वालों को समझाने, सही मार्ग दिखाने और आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन को सूचना देने की बात कही। उन्होंने कहा कि नशा के खिलाफ आवाज बुलंद करना ही इस अभियान की सबसे बड़ी सफलता होगी। छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्हें पेन वितरित किए गए, जिसे पाकर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए।
इस अवसर पर उपस्थित एसआई दिलीप कुमार एवं सरोज कुमार ने भी नशा के सामाजिक, आर्थिक और मानसिक दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नशा अपराध को बढ़ावा देता है और युवा पीढ़ी को गलत रास्ते पर ले जाता है। ऐसे में विद्यालय स्तर से जागरूकता अभियान चलाना बेहद जरूरी है।कार्यक्रम में बीस सूत्री सदस्य रवि कुमार दास ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि नशा मुक्ति के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें।
विद्यालय के शिक्षकों ने भी इस अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों की जानकारी देना भी विद्यालय का कर्तव्य है। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया।इस अवसर पर पुलिस के अन्य पदाधिकारी, शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे। नशा मुक्ति अभियान की इस शुरुआत को स्थानीय लोगों ने सराहनीय पहल बताया।



























