जिलेवासियों ने दी अमर झा को बधाई
किशनगंज/प्रतिनिधि
भारतीय रेलवे, जो देश की जीवनरेखा है, अपने उन कर्मचारियों को सम्मानित करता है जो ईमानदारी, अथक मेहनत और असाधारण समर्पण से रेल सेवा को नई ऊँचाइयों पर ले जाते हैं। इसी कड़ी में एक और गौरवशाली अध्याय जुड़ गया है, जब किशनगंज के लाल अमर कुमार झा को 70वें विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार-2025 से नवाजा गया।

अमर कुमार झा सेवानिवृत्त सम्मानित शिक्षक पंडित जगरनाथ झा के बड़े पुत्र हैं। पिता जी ने शिक्षा के क्षेत्र में जो समर्पण और नैतिक मूल्यों का जीवन जिया, वही मूल्य अमर कुमार जी ने रेलवे सेवा में अपनाए। बिहार के किशनगंज जिले से आने वाले इस प्रतिभाशाली अधिकारी ने अपनी लगन और निष्ठा से रेलवे परिवार में विशेष स्थान बनाया है।वर्तमान में अमर कुमार झा उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल में सहायक परिचालन प्रबंधक के महत्वपूर्ण पद पर आसीन हैं।

परिचालन विभाग रेलवे का दिल माना जाता है, जहाँ ट्रेनों का सुचारू संचालन, समयबद्धता, सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करना सबसे बड़ी चुनौती होती है।अमर झा ने 96% स्ट्राइक रेट के साथ अपने कार्यकाल में परिचालन दक्षता में उल्लेखनीय सुधार किया साथ ही सुरक्षा मानकों को भी मजबूत बनाया व आपातकालीन स्थितियों में शानदार प्रबंधन दिखाया
ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ रेलवे संसाधनों का बेहतरीन उपयोग सुनिश्चित किया।
इन सभी योगदानों के लिए उन्हें यह सर्वोच्च सम्मान प्राप्त हुआ। इस सम्मान के बाद पंडित जगरनाथ झा एवम उनके छोटे पुत्र सुशील झा सहित पूरे परिवार को बधाइयां प्रेषित की जा रही है और परिजनों में हर्ष का माहौल है।
यह सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि किशनगंज, सीमांचल और पूरे बिहार के लिए गर्व का विषय है। एक साधारण परिवार से निकलकर, मेहनत और ईमानदारी के बल पर रेलवे के प्रतिष्ठित पुरस्कार तक पहुँचना बताता है कि सपने कितने भी बड़े हों, लगन से उन्हें पूरा किया जा सकता है।अमर कुमार झा का यह सम्मान उन हजारों रेलकर्मियों के लिए प्रेरणा है जो हर रोज़ बिना किसी शोर-शराबे के देश की सेवा में जुटे रहते हैं।इस उपलब्धि के लिए श्री त्रिलोक चंद जैन, श्री जुगलकिशोर तोशनीवाल, श्री संतोष दुबे, श्री संजय जैन, परवेज़ आलम सहित कई अन्य लोगों ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि श्री झा ने सीमांचल सहित पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है, यह उपलब्धि पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है।



























