निर्माणाधीन विद्यालय भवन को शीघ्र पूरा करने की मांग, ग्रामीणों में गहरी नाराज़गी

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड के कालपीर पंचायत अंतर्गत धोकरझाड़ी वार्ड संख्या 6 एवं 7 में स्थित नव प्राथमिक विद्यालय धोकरझाड़ी का निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ है। विद्यालय भवन के अपूर्ण रहने के कारण क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। कड़ाके की ठंड के इस मौसम में बच्चों को मजबूरीवश लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कंचनबाड़ी जाकर पढ़ाई करनी पड़ रही है, जिससे उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जिस योजना के तहत इस विद्यालय भवन का निर्माण शुरू किया गया था, उसी योजना के अंतर्गत आसपास के अन्य विद्यालय भवनों का निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है और उनका विधिवत उद्घाटन भी किया जा चुका है। लेकिन नव प्राथमिक विद्यालय धोकरझाड़ी का भवन अब तक अधूरा ही पड़ा हुआ है, जो विभागीय लापरवाही को उजागर करता है। इससे ग्रामीणों में गहरी नाराज़गी और आक्रोश व्याप्त है।


ग्रामीणों ने बताया कि सबसे हैरानी की बात यह है कि अब तक विद्यालय परिसर में शिलान्यास बोर्ड तक नहीं लगाया गया है, जिससे निर्माण कार्य से जुड़ी पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। विद्यालय भवन अधूरा रहने के कारण बच्चों को खुले या अस्थायी स्थानों पर पढ़ाई करनी पड़ रही है, जो उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरा बन सकता है।

ठंड, बारिश और गर्मी जैसे मौसम में बच्चों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से कई बार मौखिक रूप से आग्रह किया, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। इससे ग्रामीणों में निराशा बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है और विद्यालय भवन का अधूरा रहना सीधे तौर पर मासूम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही विद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया, तो वे मजबूर होकर सामूहिक रूप से आंदोलन और आवाज़ उठाने को बाध्य होंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मामले की गंभीरता को समझते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाए, ताकि बच्चों को सुरक्षित भवन और बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके। इस मौके पर ग्रामीणों में आसिफ रजा, अफाक आलम, अनवर राही, मुजफ्फर आलम, नाकिद आलम, रकीम आलम, सोनू आलम, गुलफार आलम, कासिम आलम, शाहनवाज आलम, नूरसेद आलम, सरफराज राही, मो. आजम आलम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

सबसे ज्यादा पड़ गई