किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत झाला चौक के समीप पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रविवार को गश्ती के दौरान की गई। अपर थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सब इंस्पेक्टर अनीमा कुमारी अन्य पुलिस बल के साथ नियमित गश्ती पर निकली थीं।
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि झाला चौक के पास एक बाइक सवार व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर अनीमा कुमारी तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। वहां पहुंचने पर देखा गया कि घायल व्यक्ति के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ भेजा।घटनास्थल पर मौजूद बाइक की जब पुलिस ने तलाशी ली तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। बाइक के दोनों तरफ लेगार्ड में झोला लटका हुआ मिला, जिसमें 12 बोतल रेशम लीची और 31 बोतल ब्लैक फाइटर शराब बरामद हुई।
इसके अलावा बाइक की डिक्की से 30 बोतल रेशम लीची तथा बाइक की सीट के नीचे से 44 बोतल रेशम लीची शराब मिली। इस तरह कुल 56.700 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। घायल व्यक्ति की पहचान जुल्फिकार, पिता जहीर उद्दीन, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम गम्हरिया, थाना टेढ़ागाछ के रूप में की गई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस प्रशासन का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी नजर रखी जा रही है और इस तरह की गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।

























