नाइट शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन, चिल्हनियां टीम ने दर्ज की शानदार जीत

SHARE:

संवाददाता: विजय कुमार साह

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत के देवरी गांव में आयोजित नाइट शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह अत्यंत उत्साहपूर्ण और खेलमय वातावरण में संपन्न हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, खेल प्रेमी एवं युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे, जिससे पूरे क्षेत्र में खेल उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।


टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया मयानंद मंडल, पूर्व सरपंच त्रिवेणी कुमार तथा पलासी प्रखंड अंतर्गत मियाँपुर पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी मुबस्सीर सगीर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर अतिथियों का आयोजन समिति द्वारा पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। उद्घाटन के बाद अतिथियों ने मैदान में उतरने वाले दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया मयानंद मंडल ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह के खेल आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और निखारने का अवसर मिलता है। खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि इससे अनुशासन, टीम भावना और आपसी भाईचारे की भावना भी मजबूत होती है।

पूर्व सरपंच त्रिवेणी कुमार ने कहा कि नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट जैसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में खेल संस्कृति को बढ़ावा देते हैं और युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। वहीं मुबस्सीर सगीर ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक एकता को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं। फाइनल मुकाबला मियाँपुर पंचायत टीम और चिल्हनियां टीम के बीच खेला गया।

टॉस जीतकर मियाँपुर पंचायत टीम के कप्तान अमर कुमार ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 6 ओवरों के इस मुकाबले में मियाँपुर टीम 7 विकेट खोकर मात्र 48 रन ही बना सकी। चिल्हनियां टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को कम स्कोर पर रोक दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चिल्हनियां टीम ने आत्मविश्वास से भरी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। टीम के कप्तान प्रभाष कुमार के नेतृत्व में चिल्हनियां टीम ने 5 ओवरों में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबले में जीत दर्ज की। दर्शकों ने चौकों-छक्कों पर तालियों और उत्साहपूर्ण नारों के साथ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। मैच के समापन पर विजेता एवं उपविजेता टीम को आयोजन समिति की ओर से कप एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई