BiharCrime:किशनगंज में तलाकशुदा महिला ने युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि


पूर्णिया जिले के एक गांव की रहने वाली तलाकशुदा महिला ने एक युवक पर शारीरिक शोषण व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।प्राथमिकी शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पर दर्ज करवाई गई है।पीड़िता अपनी 7 साल की बेटी के साथ फिलहाल सदर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वर्ष 2015 में उसका निकाह एक व्यक्ति से हुआ था।

लेकिन वर्ष 2018 में पंचायत के सामने तलाक हो गया। इसके बाद वह बेटी के साथ आजीविका चलाने के लिए किशनगंज आ गई। वर्ष 2022 में फेसबुक पर आरोपी युवक सरफराज आलम से दोस्ती हुई।आरोपी युवक धीरे-धीरे पीड़ित महिला को विश्वास में लेने लगा। एक दिन आरोपी युवक ने महिला की बात अपने परिजनों से करवाई।5 दिसंबर 2024 को आरोपी युवक महिला के घर आया, निकाह का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया।

इस बीच मिठाई खिलाई और चुपके से वीडियो बना लिया। बाद में वह निकाह के नाम पर टालमटोल करने लगा।6 नवंबर 2025 को आरोपी युवक अपने साथियों के साथ घर आया और निकाह के लिए महिला के पिता से 2 लाख रुपये नकद व एक गाड़ी दहेज में मांगने लगा।

मना करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।थक हार कर पीड़ित महिला ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। जहां न्यायालय के आदेश पर सदर थाना में मामला दर्ज करवाया गया।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर मामला दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई