अररिया /बिपुल विश्वास
जिला पदाधिकारी अररिया विनोद दूहन के द्वारा बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा), फारबिसगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य औद्योगिक गतिविधियों की वर्तमान स्थिति का आकलन एवं बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना रहा।

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में संचालित मखाना यूनिट, नूडल्स यूनिट, फिश फीड यूनिट, राइस मिल सहित अन्य औद्योगिक इकाइयों का जायजा लिया। उन्होंने उद्यमियों से संवाद कर उत्पादन, रोजगार सृजन एवं संचालन से जुड़ी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण क्रम में विद्युत आपूर्ति से संबंधित कुछ कमियां सामने आईं, जिस पर जिला पदाधिकारी ने गंभीरता दिखाते हुए उपमहाप्रबंधक (बियाडा) को इस समस्या का विश्लेषण कर समाधान हेतु प्रस्ताव यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक विकास जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है तथा औद्योगिक इकाइयों के सुचारु संचालन में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी।
मौके पर बियाडा के उद्यमीगण, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अररिया, महाप्रबंधक उद्योग केंद्र अररिया, अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अररिया सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

























