जन्म-मृत्यु पंजीकरण को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

SHARE:

किशनगंज /रणविजय

जिला पदाधिकारी सह जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) किशनगंज के आदेश के आलोक में आज बुधवार को जन्म-मृत्यु पंजीकरण (जीवनांक सांख्यिकी) से संबंधित पदाधिकारियों, कर्मियों के क्षमतावर्धन हेतु प्रखंड कार्यालय ठाकुरगंज के सभागार में प्रमोद कुमार सिंह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, किशनगंज की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी पंचायत सचिव, सभी पंचायत कार्यपालक सहायक एवं प्रखंड लिपिक उपस्थित रहे। आयोजन में प्रशिक्षक के द्वारा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के निर्गत करने एवं आवश्यक वांक्षित दस्तावेजों को प्राप्त करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

सबसे ज्यादा पड़ गई