टीएलएम मेला 3.0 का हुआ आयोजन,12 विद्यालयों के शिक्षक हुए शामिल

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज)

प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय धनपुरा में टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन किया गया।टीएलएम मेला का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रोशन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसमें संकुल अंतर्गत 12 विद्यालय के शिक्षक शामिल हुए।


इस दौरान शिक्षकों के द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रोशन कुमार का शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। संकुल समन्वयक अरुण कुमार यादव की देखरेख में आयोजित मेला में प्रथम पुरस्कार मध्य विद्यालय धनपुरा को मिला।

जबकि दूसरा पुरस्कार खिखिर टोला और तीसरा पुरस्कार मध्य विद्यालय खोपीया पार को मिला।जबकि
दो विद्यालय का समान अंक आने पर टास किया गया। इसमें से एक विद्यालय को प्रथम एवं दूसरे विद्यालय को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर डेरामारी पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम संकुल समन्वयक अरुण कुमार यादव संचालक अरसद आजम फारुकी,कैसर आलम,शमीम अख्तर मु इस्माइल,सोमा साह,मंजू कुमारी, पुष्पा शर्मा, सरताज आलम, सुभाष प्रसाद सिंह,मनोज कुमार रजक, हसीना बानो संपा घोष नीलु दास,नीरु दास आदि मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई