रोजगार मेला में 1062 युवाओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन
विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को रोजगार सह स्वरोजगार मेले का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ उप विकास आयुक्त प्रदीप झा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। रोजगार की तलाश में बड़ी संख्या में युवक एवं युवतियां मेले में पहुंचे और विभिन्न कंपनियों के स्टॉलों पर अपना-अपना बायोडाटा जमा किया।
इस अवसर पर जीविका दीदियों द्वारा उप विकास आयुक्त किशनगंज प्रदीप झा को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस रोजगार मेला में 1062 युवक युवतियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।रोजगार मेले में कुल 12 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया।
इन कंपनियों द्वारा निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए, साथ ही स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं, प्रशिक्षण एवं संभावनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी गई।
मेले में पहुंचे युवाओं में रोजगार पाने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।मेले के दौरान उप विकास आयुक्त प्रदीप झा ने सभी स्टॉलों का बारीकी से निरीक्षण किया और कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे अवसरों की जानकारी ली। उन्होंने युवाओं से संवाद करते हुए उनकी जिज्ञासाओं को सुना और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे रोजगार सह स्वरोजगार मेले स्थानीय युवाओं के लिए बेहद लाभकारी हैं।
इससे युवाओं को अपने ही क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलते हैं और बाहर पलायन की मजबूरी कम होती है। उन्होंने युवतियों एवं युवाओं से इन अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने मेले की सराहना करते हुए कहा कि जीविका के माध्यम से आयोजित यह रोजगार सह स्वरोजगार मेला युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय पहल है।
बीपीएम राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार सह स्वरोजगार मेले में कुल 12 कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान कर रही हैं।
इस अवसर पर बीपीआरओ विवेक भारती, कार्यक्रम पदाधिकारी, थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम, बीपीएम राजेश कुमार सहित जीविका से जुड़े अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।



























