इंट्री माफियाओं पर कारवाई के लिए प्रशासन ने कसी कमर,गलगलिया चेकपोस्ट पर पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति

SHARE:

संदिग्ध वाहनों की आवाजाही पर प्रशासन की पैनी नज़र

संवाददाता/किशनगंज

सीमावर्ती किशनगंज जिले में चल रहे अवैध इंट्री के कारोबार को रोकने के उद्देश्य से गलगलिया चेकपोस्ट पर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।मालूम हो कि जिले में वर्षों से अवैध इंट्री के कारोबारी सक्रिय है जो ओवरलोड वाहन चालकों से मोटी राशि लेकर जिले की सीमा को पार करवाते है ।रुपया लेने के बाद ट्रक चालकों को इंट्री माफिया के द्वारा कोड दिया जाता है और कोड के मिलने के बाद ओवर लोड वाहन फर्राटा भरते हुए सीमा को पार कर जाती है। सूत्रों की माने तो हाल के दिनों में मेजर नाम के कोड से अवैध इंट्री की जा रही है ।जिसके बाद जिला प्रशासन ने तस्करी ,अवैध इंट्री रोकने के लिए कमर कस लिया है ।

जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के संयुक्त आदेशानुसार असम, नागालैंड एवं पश्चिम बंगाल से बिहार आने वाले कोयला/गिट्टी/बालू एवं अन्य ओवरलोडेड वाहनों के संदिग्ध परिवहन की जाँच, फर्जी जी.एस.टी. बिल एवं माईनिंग चालान के बिना परिचालन कर की जा रही अवैध सप्लाई तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में मवेशी, बालू, बेड मिशाली, कोयला, लकड़ी, ब्राउन शुगर, स्मैक, गांजा, गोल्ड, सिल्वर आदि की अवैध तस्करी की जाँच एवं रोकथाम हेतु मद्य निषेध चेकपोस्ट गलगलिया पर पुनः पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

गौरतलब हो कि पूर्व में दिनांक 01.09.2025 से 30.09.2025 तक जांच पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी । मालूम हो कि अररिया–गलगलिया एन.एच.-327ई, किशनगंज–दालकोला एन.एच.-327 तथा दालकोला–बिपरी पटना (ग्वालपोखर थाना), उत्तर दिनाजपुर एवं किशनगंज जिला से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में इन्ट्री माफियाओं द्वारा अवैध तस्करी किए जाने की संभावना संबंधी शिकायत प्राप्त होने के फलस्वरूप ज़िला प्रशासन द्वारा इस पर लगातार कार्रवाई की जा रही है ।


जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि कार्य की गंभीरता एवं महत्ता को देखते हुए दिनांक 14.01.2026 तक के लिए पुनः पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी संदिग्ध परिवहन की सघन जाँच करते हुए फर्जी जी.एस.टी. बिल एवं फर्जी माईनिंग चालान की जाँच कर आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

साथ ही, जाँच किए गए वाहनों का दैनिक विवरण पंजी में संधारित करते हुए उससे संबंधित प्रतिवेदन प्रतिदिन अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएंगे।जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि गलगलिया चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, पूर्व से प्रतिनियुक्त मद्य निषेध पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित कर वाहनों की चेकिंग एवं जाँच कार्यों का सुचारु रूप से निर्वहन करेंगे।

मालूम हो कि राज्य कर संयुक्त आयुक्त शशि भूषण ,जिला परिवहन पदाधिकारी,दिक्षित स्वेतम,खनिज विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर की चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्ति की गई है।जो निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करते हुए की गई कार्रवाई से संबंधित निरीक्षण प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को सौंपेंगे।

सबसे ज्यादा पड़ गई