निगरानी विभाग के हत्थे चढ़े जिला कल्याण पदाधिकारी और उनके नाजिर,1800 रूपये घुस लेने के आरोप में गिरफ्तारी 

SHARE:

बिहार में घूसखोर कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग द्वारा ताबड़तोड़ की जा रही कारवाई से हड़कंप मच गया है ।

ताजा मामला बेगूसराय जिले का है ।जहा  निगरानी की टीम ने जिला कल्याण पदाधिकारी और उनके नाजिर को 1800 रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल और उनके नाजिर जीवेन्द्र कुमार सिंह की गिरफ्तारी से जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

निगरानी विभाग के डी एस पी सुजीत सागर ने बताया कि बछ्वारा निवासी मुकेश राम ने 12 दिसम्बर को निगरानी थाना मे एक आवेदन दिया था जिसमे मनोज अग्रवाल पर आरोप लगाया था कि मेरे बकाया बिल को पास करने के एवज मे 10 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहे हैँ।निगरानी डी एस पी सुजीत सागर ने कहा कि मामला दर्ज करने के बाद मामले का सत्यापन करवाया गया।सत्यापन के बाद गुरुवार की देर शाम समाहरणालय स्थित उनके कार्यलय कक्ष से गिरफ्तार किया गया।

 मुकेश राम ने बताया कि जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज अग्रवाल ने पिछले कई बिल के हेरा फेरी किया था।सामान मेरे द्वारा मंगवाया जाता था और बिल किसी और नाम से पास कर दिया जाता था।पिछले दिनों भी सामान की आपूर्ति करवा लिया गया था लेकिन जब राशि भुगतान की मांग की गई तो कमीशन मांगा गया।निगरानी विभाग के द्वारा मामले में अग्रतर कारवाई की जा रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई