ठाकुरगंज में विधायक गोपाल अग्रवाल की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक, 24 उच्च विद्यालयों के प्रबंध समिति का पुनर्गठन

SHARE:

ठाकुरगंज /कुलभूषण सिंह

ठाकुरगंज नगर स्थित प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को प्रखंड के सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ विद्यालय प्रबंध समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने की। बैठक में पूर्व में लिए गए प्रस्तावों के आलोक में प्रखंड के सभी 24 उच्च विद्यालयों की विद्यालय प्रबंध समितियों का पुनर्गठन किया गया।

बैठक के दौरान विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण, चहारदीवारी, विषयवार शिक्षकों की उपलब्धता तथा बेहतर शैक्षणिक वातावरण सृजित करने को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में संचालित कोचिंग सेंटरों को विद्यालय समयावधि में बंद रखने संबंधी विभागीय आदेशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें।

इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक महफूज जावेद ने बुके भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल तथा मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल का स्वागत किया। स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात बीईओ अवधेश कुमार शर्मा की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन कर बैठक का विधिवत शुभारंभ किया गया।

मौके पर विधायक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के समग्र विकास के लिए बालिकाओं का शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है। एक शिक्षित बेटी दो परिवारों को शिक्षित बनाती है। शिक्षा से स्वतः जनसंख्या नियंत्रण को भी बल मिलता है। उन्होंने कहा कि सरकार छात्राओं की शिक्षा के लिए हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, छात्रवृत्ति योजनाएं तथा नारी सशक्तिकरण के तहत निकाय चुनाव और नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था लागू है, जिससे महिलाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं और परिवारों पर आर्थिक बोझ कम हो रहा है।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद सजन कुमार, विधायक जिला प्रतिनिधि मंसूर आलम, विधायक प्रखंड प्रतिनिधि मो. सिराजुद्दीन, शिक्षाविद प्रो. दिलीप कुमार यादव एवं राजेश करनानी, पूर्व पार्षद अनिल महाराज, उच्च विद्यालय ठाकुरगंज के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार मिश्रा, अर्जुन कुमार पासवान सहित प्रखंड के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

सबसे ज्यादा पड़ गई