ठाकुरगंज के पीएम श्री प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में तिथि भोजन कार्यक्रम आयोजित, विधायक ने छात्राओं के साथ किया भोजन

SHARE:

ठाकुरगंज/कुलभूषण सिंह

ठाकुरगंज नगर स्थित पीएम श्री प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार को मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा छह से आठ तक की छात्राओं को स्नेहपूर्ण एवं अनुशासित माहौल में भोजन कराया गया। विधायक ने स्वयं छात्राओं को भोजन परोसा और उनके साथ बैठकर भोजन व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता तथा पोषण स्तर से जुड़ी जानकारी ली और संबंधितों से आवश्यक सुझाव भी साझा किए।

विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना न केवल बच्चों के पोषण स्तर को बेहतर बनाती है, बल्कि विद्यालयों में नामांकन और नियमित उपस्थिति बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

उन्होंने कहा कि तिथि भोजन जैसे कार्यक्रमों से समाज की सहभागिता बढ़ती है और बच्चों में उत्साह का संचार होता है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन एवं रसोइयों को भोजन की गुणवत्ता, समयबद्धता और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सरकार की मंशा को दोहराते हुए कहा कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना प्राथमिक लक्ष्य है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन से विद्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण वातावरण देखने को मिला। शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्राओं में विशेष प्रसन्नता देखी गई।

इस मौके पर नगर पंचायत ठाकुरगंज के मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, पूर्व पार्षद अनिल महाराज, राजेश करनानी, अरुण सिंह,विद्यालय के प्रधानाध्यापक महफूज जावेद, एमडीएम बीआरपी पंचदेव यादव, शंभू रजक, मध्याह्न भोजन योजना से जुड़े कर्मी एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

सबसे ज्यादा पड़ गई