किशनगंज में आग से 10 घर, टेंट गोदाम और किसानों का धान जला, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान

SHARE:

संवाददाता/बहादुरगंज

किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत लौचा पंचायत के वार्ड नंबर 10 में भीषण आग लग गई। इस आगलगी से इलाके में अफरा तफरी मच गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना क्षेत्र के लौचा में अचानक आग लग गई। देखते हो देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कई घरों को अपने चपेट में ले लिया। मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर से काबू पाया गया है।

इस घटना में 10 घर, एक टेंट हाउस गोदाम और किसानों का रखा धान जलकर राख हो गया। टेंट गोदाम में रखे सामान से 12 से 15 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। आग से टेंट हाउस गोदाम को भारी क्षति पहुंची है। इसमें 4 हजार कुर्सियां, 15 सौ टेबल, 10 सेट सोफा, 1 हजार वीआईपी कुर्सियां और लगभग चार लाख रुपये का टेंट का कपड़ा जल गया। टेंट मालिक का नाम मोठ बब्लू बताया गया है।

आग की चपेट में आए 10 घरों के मालिकों के नाम इस प्रकार हैं: किस्मत जहाँ, राशिद आलम, मो. नवेसर, नोसी बेगम, अपीसर आलम, फरमोद्दीन, तजेमल हक, शाहबाज आलम, ताजीव आलम और इमरान आलम। इसके अतिरिक्त, किसान तजमुल हक का रखा हुआ धान भी आग में जलकर नष्ट हो गया।

हालांकि अबतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई