संवाददाता/किशनगंज
औरत के लिए हिजाब उसकी इज्जत है उसे हाथ नहीं लगाना चाहिए । किशनगंज की मुस्लिम महिलाओं और युवतियों ने ये बातें कही है।गौरतलब हो कि सोमवार को पटना में आयुष डॉक्टरों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सीएम नीतीश कुमार द्वारा महिला चिकित्सक का हिजाब खोलने की कोशिश किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद राज्य का सियासी तापमान बढ़ चुका है।
कांग्रेस एवं राजद सहित अन्य दलों द्वारा इस घटना के बाद तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है।।वही 70% मुस्लिम बहुल आबादी वाले सीमावर्ती किशनगंज जिले की मुस्लिम महिलाओं और स्थानीय दुकानदारों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिंदुस्तान में सभी मजहब के लोगों का सम्मान होना चाहिए।स्थानीय निवासी हसीब खान ने कहा कि सीएम के द्वारा अत्याधिक अशोभनीय कार्य किया गया है और उन्हें माफी मांगनी चाहिए,उन्होंने कहा कि हिजाब पहनने की आजादी संविधान ने प्रदान किया है।
जबकि स्थानीय महिला अंजुम अफरोज ने कहा कि जो हुआ अच्छा नहीं हुआ,उन्होंने कहा कि हिजाब पर हाथ लगाने का अधिकार किसी को नहीं है और सभी की इज्जत का सम्मान किया जाना चाहिए।वही छात्रा आलिया परवीन ने कहा कि सीएम नीतिश कुमार को ऐसा नहीं करना चाहिए था।जिस तरह से सार्वजनिक तरीके से हिजाब उतरवाने की कोशिश की गई उसकी जितनी निंदा की जाए कम है।
वही स्थानीय दुकानदार अफजल अमानुल्लाह ने सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि सरकार महिला सुरक्षा की बात करती है वही दूसरी तरफ उनके द्वारा हिजाब खींचा जाता है यह बहुत ही गलत है और सीएम नीतिश कुमार को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।



























