विजय कुमार साहा/टेढ़ागाछ
बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के नेतृत्व में सोमवार को टेढ़ागाछ थाना परिसर में जनता दरबार एवं पुलिस–पब्लिक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनता दरबार के दौरान पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आवश्यक दिशा निर्देश उनके द्वारा दिया गया।
एसपी ने विशेष रूप से महिलाओं एवं बच्चियों के साथ छेड़खानी अथवा किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने जनसंवाद के क्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से स्थानीय समस्याओं, अपराध की प्रवृत्तियों और संवेदनशील स्थानों के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने शराब तस्करी, पशु तस्करी सहित अन्य अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को हरसंभव सहयोग करने की अपील की।कार्यक्रम के दौरान एसपी सागर कुमार ने बताया कि टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर कई अहम बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
उन्होंने नियमित वाहन जांच अभियान चलाने, सीमा क्षेत्र से जुड़े पैकटोला, मोहम्मदी चौक, झाला, भोरहा समेत अन्य संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अपराध की रोकथाम के उद्देश्य से मटियारी, झाला एवं बेनूगढ़ में पुलिस कैंप स्थापित करने के प्रयासों की जानकारी भी साझा की।
उन्होंने टेढ़ागाछ थाना में पुलिस भवन निर्माण को लेकर किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी और कहा कि बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ होने से पुलिसिंग और अधिक प्रभावी होगी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष इजहार आलम, अपर थानाध्यक्ष रितेश कुमार, भोरहा पंचायत के मुखिया अबू बकर, सरपंच नौशाद आलम, पूर्व जिला परिषद सदस्य सौकत अली, मुस्ताक आलम, वार्ड सदस्य नूर आलम, नाकिर आलम, मुस्ताक समसी, अजमेतुल आलम, शहनवाज आलम, रंजीत कुमार साह, प्रवेज आलम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

























