किशनगंज/पोठिया/राज कुमार
किशनगंज सदर विधायक कमरुल होदा ने पटना स्थित विश्वेश्वरैया भवन में ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता प्रमुख निर्मल कुमार से मुलाकात की। बैठक में क्षेत्र की सड़क व्यवस्था पर सीधी और स्पष्ट चर्चा हुई।
विधायक ने बताया कि कई पंचायतों में सड़कें जर्जर हैं। इन सड़कों की मरम्मत की जरूरत है। उन्होंने नई सड़कों के निर्माण पर भी जोर दिया। कहा कि लोगों को सुरक्षित और सहज आवागमन मिले, यह प्राथमिकता है।
अभियंता प्रमुख ने प्रस्तावित सड़कों की सूची को जल्द तकनीकी जांच के लिए भेजने की बात कही। उन्होंने कहा कि विभाग चरणबद्ध तरीके से काम करेगा और जरूरी परियोजनाओं को प्राथमिकता देगा।
विधायक ने उम्मीद जताई कि प्रस्तावों पर समय पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सड़कें बेहतर होंगी तो आम लोगों की यात्रा आसान होगी और कई गांवों को सीधा लाभ मिलेगा।



























