किशनगंज:कोचाधामन के पूर्व विधायक के पुत्र पर आपत्तिजनक बयान को लेकर एससीएसटी थाना में दर्ज करवाई गई प्राथमिकी

SHARE:


किशनगंज/प्रतिनिधि


कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक इजहार असफी के पुत्र इम्तियाज असफी उर्फ गुड्डू पर दलित समाज पर आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किए जाने को लेकर एससीएसटी थाना में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी चन्द्र किशोर राम के आवेदन पर दर्ज करवाई गई है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, इम्तियाज असफी ने 13 जून को एक यूट्यूब चैनल में इंटरव्यू में दलित समाज के लिए अपमानजनक और जातिसूचक शब्दों क प्रयोग किया था। इस इंटरव्यू का वीडियो बाद में फेसबुक पर वायरल हो गया।


शिकायतकर्ता चंद्र किशोर राम ने अपने आवेदन में कहा है कि इन शब्दों का इस्तेमाल दलित समाज को सार्वजनिक रूप से अपमानित करना है।

मामले पर एससीएसटी थानाध्यक्ष दीपू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। इस मामले को लेकर इम्तियाज असफी उर्फ गुड्डू ने बताया कि हमारी ऐसी कोई धारणा नहीं थी। मैं सभी जाती का सम्मान करता हूं।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई