संवाददाता/पोठिया
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के दमालबाड़ी बाजार में स्थित एक दुकान में आग लग जाने से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से सोनार कार्तिक लाल की दुकान में आग लग गई।बताया जाता है कि दुकानदार अपनी दुकान को बंद करके इस्लामपुर गए थे इसी दौरान यह घटना घटित हुई।
आग लगने की घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।आगलगी की घटना की जानकारी थाना अध्यक्ष फूलेंद्र कुमार को दी गई ।
जिसके बाद मौके पर थाना अध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे साथ ही पोठिया और बंगाल के इस्लापुर से फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया ।भारी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका है।आग से लाखो के नुकसान की संभावना जताई जा रही है।




























