हवाकोल पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूरा,ग्रामीणों में खुशी की लहर

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वर्षों से एक सशक्त प्रशासनिक केंद्र की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है।

नए पंचायत सरकार भवन के तैयार हो जाने से पंचायत से जुड़े सभी सरकारी कार्य अब इसी भवन से संचालित होंगे। इससे लोगों को प्रखंड मुख्यालय के अनावश्यक चक्कर लगाने से राहत मिलेगी और कार्यों में पारदर्शिता, गति तथा सुविधा दोनों बढ़ेगी।

स्थानीय ग्रामीणों—कृष्ण प्रसाद मंडल, मनोज कुमार मंडल, जितेंद्र विश्वास, अबू सुभान रिजवी, संतोष विश्वास, भाई आदिल रज़ा सहित अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह भवन पंचायत के विकास में एक मजबूत कदम साबित होगा। ग्रामीणों का मानना है कि सरकारी योजनाओं की जानकारी, प्रमाण पत्रों से जुड़े आवेदन, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित कार्य तथा अन्य प्रशासनिक प्रक्रियाएं अब पंचायत स्तर पर ही पूरी हो सकेंगी। इससे समय और संसाधनों की बचत होगी, साथ ही गांव के बुजुर्गों, महिलाओं और दैनिक मजदूरों को भी काफी सुविधा मिलेगी।


इस संबंध में पंचायती राज विभाग के पदाधिकारी विवेक भारती ने बताया कि बहुत जल्द पंचायत के सभी कार्य इसी पंचायत सरकार भवन से शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस भवन के शुरू होने से पंचायत प्रशासन की कार्यकुशलता में निश्चित रूप से सुधार आएगा और ग्रामीणों को हर सेवा अपने ही क्षेत्र में उपलब्ध होगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे भवन का उपयोग सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए करें। पंचायत सरकार भवन के निर्माण से न केवल प्रशासनिक कार्यों को गति मिलेगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर विकास की नई संभावनाएं भी खुलेंगी। ग्रामीणों को उम्मीद है कि यह भवन आने वाले समय में पंचायत की प्रगति और सुशासन का केंद्र बनेगा।

सबसे ज्यादा पड़ गई