किशनगंज:प्रखंड 20 सूत्री की बैठक आयोजित,समस्याओं को लेकर चर्चा

SHARE:

बहादुरगंज/किशनगंज

मंगलवार को बहादुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय वेशम में प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष किशलय सिन्हा की अध्यक्षता में सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सचिव प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति अरुण कुमार सरदार को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न होने पर बधाई गई।

वहीँ बैठक के दौरान प्रखंड उपाध्यक्ष हरिहर पासवान ने सरकार की योजनाओं की समीक्षा के लिए जल्द प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव दिया। वहीं समिति सदस्य डॉ नजीरुल इस्लाम ने जीविका से जुड़ी कई समस्याओं से प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत कराया।

जहां बैठक में विचार विमर्श किया गया कि चुनाव संपन्न होने के बाद नई सरकार का गठन भी हो चुका है। ऐसे में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का सीधा लाभ लाभुकों को मिले इसका एक ब्लूप्रिंट तैयार किया जाए एवं सरकार के योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने का लक्ष्य रखा जाए।
मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत कुमार, अनीसुर रहमान सहित अन्य कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई