संवाददाता/ठाकुरगंज
ठाकुरगंज अंचल में अवैध शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने मंगलवार को दो अलग-अलग टीमों के साथ विशेष अभियान चलाया। संयुक्त छापेमारी में कुल 651.75 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। इस दौरान दो अंतरजिला शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए दो वाहनों को सीज किया गया। बड़ी मात्रा में बरामद शराब की बाजार कीमत लगभग 8 लाख रुपये बताई जा रही है।
पहला अभियान पाठामारी थाना क्षेत्र के अमलझाड़ी के पास एनएच-327E पर चल रहे सघन वाहन जांच के दौरान सामने आया। ठाकुरगंज दिशा से आ रही चारपहिया वाहन संख्या WB 20 U 3998 को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो चालक वाहन छोड़कर भागने लगा, लेकिन पुलिस बल की तत्परता से उसे मौके पर ही दबोच लिया। तलाशी में वाहन से 306.15 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुजीत कुमार साह (25), पिता– भोला प्रसाद साह, निवासी जोकीहाट, जिला अररिया के रूप में हुई। उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि शराब पश्चिम बंगाल से लाकर जोकीहाट पहुंचाई जा रही थी। उसके खिलाफ मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
दूसरी कार्रवाई सुखानी थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर की। पुलिस को खबर मिली थी कि सब्जी की आड़ में विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने तातपौआ गांव स्थित एनएच-327E पर चेकिंग अभियान तेज किया। इस दौरान सब्जी लदी पिकअप वैन BR 07 GC 3241 को रोका गया। वाहन की तलाशी में 345.6 लीटर विदेशी शराब मिली।
पुलिस ने मौके से लाल मोहन मुखिया (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर आवश्यक धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
दोनों मामलों में शराब की खेप कहां से लाई जा रही थी और किस नेटवर्क को सप्लाई की जानी थी, इसकी जांच की जा रही है।
एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले में शराब तस्करी की जड़ तक पहुंचने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी।



























