किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को एक सादगीपूर्ण लेकिन अत्यंत गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड के निवर्तमान सहकारिता पदाधिकारी (बीसीओ) आदर्श कुमार को भावपूर्ण विदाई दी गई। कार्यक्रम में टेढ़ागाछ प्रखंड के सभी पैक्स चेयरमैन, अध्यक्ष एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और उन्होंने आदर्श कुमार को माला एवं गुलदस्ता भेंट कर उनके कार्यकाल की सराहना की।
विदाई समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आदर्श कुमार ने प्रखंड के विकास कार्यों को गति देने के साथ-साथ प्रशासनिक पारदर्शिता और जनता से संवाद को प्राथमिकता दी। उनके नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया गया, जिससे प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों को विशेष लाभ मिला। उनके सहज स्वभाव और जनसरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता ने उन्हें लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया।
इस अवसर पर टेढ़ागाछ प्रखंड ने नए बीसीओ के रूप में पदस्थापित हुए कुंदन कुमार का भी गर्मजोशी से स्वागत किया। समारोह में उपस्थित सभी पैक्स अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों ने उन्हें माला एवं बुके भेंट कर शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में भी प्रखंड के विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहेगी।
लोगों ने उम्मीद जताई कि नई ऊर्जा और दृष्टिकोण के साथ कुंदन कुमार टेढ़ागाछ प्रखंड को विकास के नए आयामों तक पहुंचाएंगे। कार्यक्रम के अंत में आदर्श कुमार ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि टेढ़ागाछ में बिताए गए उनके कार्यकाल की यादें हमेशा विशेष रहेंगी। वहीं कुंदन कुमार ने सहयोग और समन्वय के साथ बेहतर प्रशासनिक कार्यों का भरोसा दिलाया। समारोह सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।



























