किशनगंज/प्रतिनिधि
शुभारंभ चिटफंड कंपनी द्वारा महिलाओं से लाखो रुपए की ठगी मामले में मंगलवार को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।प्राथमिकी दो व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज करवाई गई है।जिसमें आरोपी रतन कुमार व प्रभाष कुमार व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।FIR दर्ज किए जाने के बाद पुलिस घटना के अनुसंधान में जुट गई है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बैंक से डेढ़ लाख रुपए लोन दिलवाने के नाम पर इक्कीस व्यक्तियों से राशि की ठगी की गई है।इनसे डेढ़ लाख रुपए लोन दिलवाने के नाम पर कुल एक लाख दस हजार रुपए की ठगी की गई है।जिनसे ठगी की गई है उनमें 14 से 15 महिलाएं शामिल है।ठगी की शिकार लोगों में सभी बहादुरगंज थाना क्षेत्र व बंगाल की रहने वाली है।
यहां बता दें की मंगलवार को हलीम चौक पावर हाउस के पास स्थित शुभारंभ कंपनी कार्यालय के बाहर सैकड़ो महिलाओं ने जमकर हंगामा किया था। हंगामा कर रहे लोगों ने बताया था की कंपनी के द्वारा डेढ़ लाख रुपए लोन देने की बात कही गई थी और सभी से 5 -5 हजार रुपया जमा करवाया गया था।लेकिन मंगलवार को जब सभी कंपनी के कार्यालय पहुंचे तो ऑफिस का ताला बंद था। जिसके बाद लोगो का गुस्सा फुट पड़ा और लोग हंगामा करने लगे थे। लोगों ने किशनगंज बहादुरगंज मुख्य सड़क को भी जाम कर दिया था।सूचना पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी।आश्वाशन के बाद मामला शांत हुआ था।देखने वाली बात होगी कि आरोपियों की गिरफ्तारी कब तक होती है।



























