BiharNews:अरवल में पुलिस की बड़ी कारवाई, 102.03 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार 

SHARE:

अरवल में पुलिस को नशे के तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है।पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष, किंजर एवं किंजर थाना सशस्त्र बल द्वारा नगला किंजर चेकपोस्ट पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।

जहां वाहन जांच अभियान के क्रम में अरवल के तरफ से आ रही एक काले रंग का स्कूटी, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे, बिना नंबर प्लेट के स्कूटी को रोका गया। पुलिस को देख स्कूटी चालक गाड़ी को तेजी से भगाने लगा। जिसे पुलिस बल द्वारा पीछा कर आगे लगे बैरियर के पास पकड़ लिया गया। पकड़ाये गये दोनों व्यक्तियों से भागने का कारण पूछा गया तो उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। उक्त दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो एक व्यक्ति के कोट के पॉकेट से दो पैकेट स्मैक जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ। 

जिसके बाद उक्त बरामद स्मैक जैसा पर्दाथ को वजन किया गया तो एक उजले रंग के प्लास्टिक के पाउच में 51.12 ग्राम स्मैक अंकित किया गया एवं दूसरा उजला रंग के प्लास्टिक के पाउच में 50.91 ग्राम अंकित किया गया। उक्त दोनों व्यक्तियों के पास से दो मोबाईल बरामद किया गया। बरामद स्मैक, मोबाईल एवं स्कूटी वाहन को जब्त करते हुए दोनों अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विकाश कुमार उर्फ लालबाबू, उम्र 21 वर्ष, पे० राजबल्लभ प्रसाद, सा० ठाकुरबाड़ी, थाना-नगर, गौरव कुमार, उम्र करीब 19 वर्ष, पे० राजबल्लभ प्रसाद, सा०-ठाकुरबाड़ी के रूप में हुई है।

अभियुक्तों का पूर्व से है अपराधिक इतिहास

पुलिस द्वारा बताया गया कि दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध जहानाबाद कांड संख्या 1. 969/24, दिनांक-6.12.24,धारा-126(2)/75/78/352/351(2)/3(5) BNS जहानाबाद कांड संख्या 988/24, दिनांक-14.12.24, धारा-8 पूर्व से दर्ज है ।

इस मामले में किंजर थाना कांड सं0-152/2025, दिनांक-17.11.2025, धारा-8 (c)/21(b)N.D.P.S Act 1985 दर्ज किया गया है और पुलिस अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई