किशनगंज में दो बाइक की टक्कर में तीन घायल, दो की हालत गंभीर

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ पंचायत में शनिवार शाम एक सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। घटना मीरमणी-कुर्सीकाँटा सड़क की है।दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शी बुधलाल हेम्ब्रम ने बताया कि वे अर्राबाड़ी महाविद्यालय से एक अन्य युवक के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर डांगीबस्ती लौट रहे थे। मीरमणी-कुर्सीकाँटा के पास पहुंचने पर छत्तरगाछ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों बाइकों के चालक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की पहचान इंदरपुर, छत्तरगाछ निवासी केवल पासवान (पिता हरिलाल पासवान) और झारबाड़ी, बूढ़नई पंचायत निवासी मो. कलाम (पिता इमरान) के रूप में हुई है। तीसरे घायल बुधलाल हेम्ब्रम को कमर के पिछले हिस्से में चोटें आई हैं।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही छत्तरगाछ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अपने वाहन से छत्तरगाछ अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने केवल पासवान, मो. कलाम और बुधलाल हेम्ब्रम को बेहतर इलाज के लिए किशनगंज रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, केवल पासवान के पैर की हड्डी टूट गई है, जबकि मो. कलाम का हाथ टूट गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई