बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
ठाकुरगंज बहादुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर बुधवार के दिन तेज रफ्तार एक कंटेनर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जहां इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति सहित उनका एक मासूम बच्चा भी घायल हो गया। वहीं घटना को घटित होते देख स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा तुरंत तीनों घायलों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज इलाज हेतु भेज कर बहादुरगंज थाने की पुलिस को घटना की सूचना से अवगत कराया गया।
जहां घायल दंपति की गंभीर स्थिति को देख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज में कार्यरत चिकित्सकों की टीम द्वारा उन्हें बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान घायल दंपत्ति की मौत हो गई है। वही दुर्घटना में घायल शिशु का इलाज ज़ारी है।
थाना अध्यक्ष बहादुरगंज संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में मृतक दंपति की पहचान साजमी एवं उसके पति फुलगाछी ताराबारी निवासी निजाम के रुप मे हुई है।जो बुधवार के दिन अपने घर फुलगाछी ताराबारी से अपनी पत्नी एवं अपने लगभग दो वर्षीय बच्चे के साथ बहादुरगंज बाजार आ रहा था।
जहां इसी दौरान ठाकुरगंज बहादुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर बागी चौक के समीप तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आने से यह दुर्घटना घटित हो गई। वही दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को पुलिस द्वारा जप्त कर जहां अग्रतर करवाई प्रारम्भ कर दी गयी है वहीँ मृतक दम्पत्ति के शव का भी पोस्टमार्टम करवाकर अग्रतर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।




























