उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही छठ महापर्व हुआ संपन्न

SHARE:

संवाददाता/ किशनगंज

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मंगलवार को उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है।

छठघाटों में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने हजारों की संख्या में छठव्रतीघाटों पर पहुंचे और पूरी आस्था के साथ अनुष्ठान को सम्पन्न किया।

अर्घ्य अर्पण के उपरांत छठ व्रतियों के द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया।मालूम हो कि छठ महापर्व में ठेकुआ प्रसाद का अत्यधिक महत्व है और प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालु लालायित रहते हैं।

वहीं इससे पूर्व सोमवार संध्या में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के समय भी छठ व्रतियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों एवम अन्य श्रद्धालुओं का छठ घाटों पर तांता लगा रहा।छठ घाटों को सुंदर तरीके से सजाया गया था जिसकी शोभा देखते ही बन रही थी।घाटों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन के द्वारा किया गया था ।c

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई