टेढ़ागाछ में श्रद्धा और आस्था का सागर, शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ छठ महापर्व

SHARE:

किशनगंज/टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ागाछ प्रखंड के सुहिया स्थित रेतुआ नदी के दोनों तटों पर सोमवार को लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा हर्षोल्लास और श्रद्धा के माहौल में संपन्न हुआ। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया।

सूर्यास्त के समय छठ घाटों पर आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला — महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में फल-फूल, ठेकुआ और प्रसाद से भरे डाले लेकर सूर्यदेव की आराधना करती नजर आईं। पूरे प्रखंड क्षेत्र में प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा एवं स्वच्छता की विशेष व्यवस्था की गई थी।

सभी प्रमुख छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। इसकी मॉनिटरिंग प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, अंचलाधिकारी शशि कुमार और थाना अध्यक्ष इजहार आलम ने संयुक्त रूप से की। अधिकारियों ने स्वयं कई घाटों का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों के सहयोग से घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और जल निकासी की व्यवस्था पहले से ही पूरी कर ली गई थी। पूरे क्षेत्र में शांति, सौहार्द और अनुशासन का माहौल बना रहा। महिलाओं और युवाओं में उत्साह का विशेष संचार देखा गया।

श्रद्धालुओं ने प्रशासन और स्थानीय कर्मियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस बार छठ घाटों पर स्वच्छता और सुरक्षा की बेहतरीन व्यवस्था रही, जिससे व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर चार दिवसीय लोक आस्था का यह महापर्व संपन्न होगा।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई