किशनगंज : ट्रांसफार्मर जलने से बिजली आपूर्ति बाधित,उपभोक्ता परेशान

SHARE:

संवाददाता/विजय कुमार साह

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनियां पंचायत अंतर्गत चैनपुर गांव वार्ड संख्या 12 एवं 13 के उपभोक्ता इन दिनों अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। गांव में लगा ट्रांसफार्मर शनिवार को अचानक खराब हो गया, जिसके कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। स्थानीय बिजली मिस्त्री द्वारा जांच के बाद पुष्टि हुई कि ट्रांसफार्मर जल चुका है। इस संबंध में कनिष्ठ अभियंता प्रजापति शरण को सूचना दी गई है ।

बिजली आपूर्ति बाधित रहने से उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। पूर्व मुखिया उदयानन्द मंडल एवं वर्तमान उपमुखिया आनन्द ठाकुर ने विभाग की लापरवाही पर कड़ा रोष जताते हुए कहा कि बार-बार सूचना देने के बावजूद विभाग सक्रियता नहीं दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी और दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्व के समय बिजली कटौती से ग्रामीणों की परेशानी कई गुना बढ़ गई है।

ग्रामीण गौरव, अविनाश, पिताम्बर, राजकुमार, प्रसाद, सुखदेव, मोहन, विजय, सिकन्दर, राजेन्द्र, दिवानन्द, अजय, रंजनय, पंचानन्द ऋषिदेव, उपेन्द्र ऋषिदेव, सुरेश ऋषिदेव, संजय ऋषिदेव सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली विभाग की उदासीनता अब असहनीय हो चुकी है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।ग्रामीणों की मांग है कि ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया जाए और गांव की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। ग्रामीणों का साफ कहना है कि यदि विभाग ने समय पर कार्रवाई नहीं की तो वे आंदोलन का सहारा लेंगे और इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह बिजली विभाग की होगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई