किशनगंज:बरबट्टा में होगा राजद का विधानसभा स्तरीय विशाल सम्मेलन‌

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड के कठामठा पंचायत के पुरानी हाट बरबट्टा ओएनजीसी परिसर में शनिवार को राजद विधायक हाजी इजहार असफी की ओर से विधानसभा स्तरीय विशाल सम्मेलन रखा गया।इसे लेकर तैयारीयां पूरी कर ली गई।

इस संदर्भ में विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा
सम्मेलन में पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व सभापति उदय नारायण चौधरी,राजद नेत्री मधू मंजरी,पूर्व मंत्री बीमा भारती, पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम, बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी, ठाकुरगंज विधायक सउद असरार, बायसी विधायक मु रुकनुद्दीन, नजरे हसन समेत कई नेताओं के शामिल होंगे। विधायक हाजी इजहार असफी ने कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के सभी आम जनों से सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई