कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड किशनगंज के तत्वावधान में प्रखंड के मध्य विद्यालय घुरना में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार झा के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र और स्कार्फ प्रदान किया गया। साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर दीक्ष दिलाया गया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक पंकज कुमार झा ने प्रशिक्षणार्थियों को स्काउट गाइड के सिद्धांतों से अवगत कराते हुए कहा कि इसमें जीवन के वास्तविकता पर फोकस किया जाता है।यह प्रशिक्षण अनुशासन,समय का पालन,सहयोग, मानवीय भावनाओं के साथ जिंदगी जीने की सीख देता है।
इस अवसर पर सहायक शिक्षक दीपक कुमार साह ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से गांठें बांधना, खाना बनाना व अन्य गतिविधियों के माध्यम से जो जानकारियां दी गई। इससे खूद पर भरोसा करना और स्वयं नेतृत्व की भावना जागृत होता है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक पंकज कुमार झा, केंद्र संस्थापक दिलीप कुमार झा, सहायक शिक्षक दीपक कुमार साह, शिक्षिका फरीदा खातून, शिविर प्रधान प्रदीप कुमार साह इत्यादि मौजूद थे।






























