किशनगंज/प्रतिनिधि 
अवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार एवं नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना के निर्देश के आलोक में नगर परिषद किशनगंज के द्वारा शहर के गांधी चौक में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत एक दिन एक घंटा एक साथ श्रमदान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। 
अभियान में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, नगर परिषद उपाध्यक्ष निखत कलीम,स्वच्छता पदाधिकारी स्वरूपम राज, सिटी मैनेजर मनोज भारती सहित कई वार्ड पार्षद व नगर परिषद के कर्मी शामिल हुए। स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत गांधी चौक से की गई।
जो शहर के भगत टोली रोड, सौदागर पट्टी रोड फल चौक नेमचंद रोड होकर पुनः गांधी चौक में संपन्न हुई। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आस्था का महापर्व छठ पूजा तक आयोजित रहेगा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत उक्त कार्यक्रम आस्था का महापर्व छठ पूजा तक चलता रहेगा।
साथ ही लोगों में स्वच्छता के प्रति एक अच्छा संदेश जाएगा। नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हम लोग अपना श्रमदान देकर सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। सफाई के बिना मानव जीवन की संस्कार का परिकल्पना नहीं की जा सकती है। सफाई से ही लोग रोगों से दूर और तंदुरुस्त रह सकते हैं।
 
				 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															





























