विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा से सटे प्रखंड क्षेत्र का सबसे अधिक राजस्व वसूली एवं सबसे बड़े बाजार फुलबड़िया बाजार में शनिवार को लोगों ने सामूहिक रूप से रविवार को एकदिवसीय शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान बाजार के छोटे-बड़े व्यापारी, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों और युवाओं ने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की।
धरना-प्रदर्शनकरियो ने धरना के दौरान अपनी तीन मुख्य मांगों को प्रमुखता से उठाया जिनमे सड़क सुदृढ़ीकरण, नाला निर्माण एवं शेड तोड़कर ओपन मार्केट के निर्माण की मांग रखी lउनका स्पष्ट कहना था कि जब तक बाजार को जाने वाली मुख्य सड़क की मरम्मत एवं नाला निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं होता, तब तक वे आगामी विधानसभा चुनाव में वोट नहीं देंगे।
धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि फुलबड़िया बाजार टेढ़ागाछ प्रखंड का सबसे बड़ा राजस्व देने वाला बाजार है, लेकिन इसके बावजूद आज भी यह बाजार मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। कॉलेज चौक से फुलबड़िया बाजार तक की मुख्य सड़क जर्जर होकर गढ्ढों में तब्दील हो चुकी है। हल्की सी बारिश होते ही सड़क तालाब जैसी स्थिति में बदल जाती है।
गंदगी और जलजमाव से न केवल दुकानदार बल्कि बाजार आने वाले ग्राहकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों ने कहा कि कई वर्षों से इस समस्या के समाधान की मांग की जा रही है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ आश्वासन दिया। धरना पर बैठे लोगों का कहना था कि बाजार से सरकार को हर साल लाखों का राजस्व मिलता है, फिर भी सुविधाओं के नाम पर शून्य है। अब वे सिर्फ वादों से संतुष्ट नहीं होंगे।
उनका दो-टूक कहना था – “रोड और नाला नहीं तो वोट नहीं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं होती है तो वे वोट बहिष्कार करेंगे।
फूलबारी निवासी मोहम्मद रहमान ने बताया कि चुनाव के समय सभी जन प्रतिनिधि वोट लेने हमारे पास आते हैं लेकिन इस बार जबतक टेढ़ागाछ प्रखंड का सबसे प्रमुख बाजार आज नाला, सड़क और ओपन मार्केट के लिए तरस रहा हैं इस बार जबतक हमारे ये तीन मुख्य मांग पूरी नहीं होगी तबतक हम विधानसभा सहित सभी चुनाव का बहिष्कार करते रहेंगे और जरूरत पड़ने पर अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन पर भी बैठेंगे l






























