ठाकुरगंज/ किशनगंज/मो मुर्तुजा
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के आदेशानुसार मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को पाठामारी थाना को बड़ी सफलता हासिल हुई है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 1179 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई जिरनगच्छ टोल टैक्स के समीप सधन वाहन जांच किया जा रहा था तभी ठाकुरगंज के ओर से एक सादा रंग का पिकअप निबंधन संख्या BR 01GG7540 अररिया के तरफ जा रहा था ।तभी जांच दल द्वारा रोक कर जांच के कर्म में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लोड मिला जिसे थाना लाकर तलाशी ली गई।
जिसमें पिकअप वाहन से कुल 1179 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। थाना अध्यक्ष सोना कुमार ने बताया की उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के तहत पु नि ठाकुरगंज पंकज कुमार पंत के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष सोना कुमार ,धनंजय कुमार,पिताम्बर कुमार ,मंगलु लाल गनेष के साथ मिलकर अंग्रेजी शराब के साथ एक पिकअप एवं एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया तस्कर का नाम पंकज राय उम्र 28 वर्ष पिता दीपनारायण राय ग्राम कुशहर थाना महुआ जिला वैशाली बताया गया जिसे मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत पाठामारी थाना में सुसंगत धाराओं के तहत अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा हैं।






























