राजद विधायक हाजी इजहार असफी द्वारा “महफिल ए मशवरा” सम्मेलन का किया गया आयोजन

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड के कठामठा में राजद विधायक हाजी इजहार असफी की ओर से महफिल ए मशवरा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजद एवं महा गठबंधन के अन्य घटक दलों के कार्यकर्ता एवं आम जन शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक हाजी इजहार असफी ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों पर चर्चा किया।

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाकर बिहार के विकास में भागीदार बनने की बात कही। किशनगंज जिला शुरू से ही धर्मनिरपेक्षता के लिए जाना जाता है।उन्होंने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में आपके बदौलत 80 हजार के करीब वोट मिले थे।इस बार आपकी इतनी कोशिश रहे कि वोट एक लाख से पार हो जाए।


उन्होंने कहा कि मैं और मेरा परिवार हमेशा से ही जन सेवा की है।आप सभी ने विधायक बनाकर जो जिम्मेदारी सौंपीं थी।असफी परिवार ने सेवक बन कर जनता की सेवा किया है।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी ने कहा कि कोचाधामन विधानसभा हमारा परिवार है। पांच सालों में चाहे विधायक हाजी इजहार असफी हो या असफी परिवार हो लोगों के सुख-दुख में साथ रहा है।

आगे भी असफी परिवार जनता का सेवक बन कर सेवा करना चाह रहा है इसलिए इस बार भी विधायक हाजी इजहार असफी को अपना विधायक चुन कर सेक्युलरिज्म को मजबूत करें।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे राजद प्रखंड अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने कहा कि यह इलाका शुरू से राजद कांग्रेस का गढ़ रहा है। इस बार भी कोचाधामन समेत जिले के सभी विधानसभा सीटों पर राजद कांग्रेस की जीत होगी।

उन्होंने कहा कि विधायक हाजी इजहार असफी एक स्वच्छ छवि के बेदाग इमानदार नेता हैं। इन्होंने सभी जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने का काम किया है।समारोह को राजद नेता दानिश इकबाल,शाहजाद कौसर,मजहरुल हक, इंजीनियर फरहान आलम,अमर पासवान, अय्यूब आलम, इत्यादि ने संबोधित कर लोगों को राजद कांग्रेस के विचार धारा से अवगत कराया।

इस मौके पर जहांगीर आलम, शाहनवाज हैदर, नौशाद आलम, अवसार आलम, आसिफ अली,सायम प्रवेज, इस्तियाक असफी,तौसीक आलम, फिरोज आलम, सद्दाम हुसैन, कामिल रजा,सवीस फहाद उर्फ डेविड,गुलशाद आलम, फरहान असगर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई